24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेबपुरकमाल में एक सरपंच, एक वार्ड सदस्य व एक पंच पद पर होगा उपचुनाव

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग पटना और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025 का कार्यक्रम घोषित कर देने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दिया है.

साहेबपुरकमाल. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग पटना और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025 का कार्यक्रम घोषित कर देने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दिया है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न रिक्त पदों पर होने वाले उप चुनाव की तिथि के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू संचालन हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कर्मीगण को अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त कर दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच, संदलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में ग्राम पचायत सदस्य एवं सनहा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या- 5 में ग्राम कचहरी पंच पद पर उप चुनाव को लेकर 13 जून को प्रपत्र- 5 में सूचना का प्रकाशन,14 से 20 जून तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, 21 से 23 जून तक नामांकन पत्रों की जांच, 24-25 जून को अभ्यर्थी द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद 26 जून को अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन कर दिया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर नौ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान और 11 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में होगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरपंच पद पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु बनाये गये काउंटर पर प्रखंड सहकारिता पदादिकारी रितेश रंजन कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि ग्राम कचहरी पंच एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद पर नामांकन हेतु बनाये गये काउंटर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मतदान 14 मई को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर बैलेट पेपर से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel