22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : ट्राइसाइकिल देने के लिए 27 जून से 17 जुलाई तक लगेंगे शिविर

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा संचालित बैट्री चालित ट्राइ साइकिल योजना अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के लिये सभी प्रखंडों में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.

बेगूसराय. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा संचालित बैट्री चालित ट्राइ साइकिल योजना अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के लिये सभी प्रखंडों में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा बताया कि 27 जून से मंसूरचक प्रखंड में शिविर की शुरूआत की जायेगी. इसके बाद तेघड़ा प्रखंड में 28 जून, बरौनी प्रखंड में 30 जून, बेगूसराय प्रखंड में एक जुलाई, मटिहानी प्रखंड में दो जुलाई, बलिया में तीन जुलाई, डंडारी में चार जुलाई, चेरियाबरियारपुर में पांच जुलाई, खोदावंदपुर में सात जुलाई, नावकोठी प्रखंड में आठ जुलाई, बछवाड़ा प्रखंड में नौ जुलाई, भगवानपुर प्रखंड में 10 जुलाई, वीरपुर में 11 जुलाई, साहेबपुरकमाल में 12 जुलाई, छौड़ाही में 14 जुलाई, बखरी में 15 जुलाई, गढ़पुरा में 16 जुलाई एवं शाम्हो प्रखंड में 17 जुलाई को शिविर लगाया जायेगा. बेगूसराय जिला अंतर्गत अंतर्गत बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिए अब तक पोर्टल पर कुल 998 आवेदन ही प्राप्त हुए है. जिसमें से 756 लाभुकां को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया है. अभी भी बहुत सारे लाभुक है जो जानकारी के अभाव में योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पाये हैं. वो अपने प्रखंड मे आयोजित शिविर में पहुंचकर आवेदन सभी संबंधित दस्तावेज के साथ जमा कर सकते है. उनका आवेदन शिविर में प्रतिनियुक्ति ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर कर दिया जायेगा. इस योजना अंतर्गत वैसे दिव्यांगजनों (जिनकी दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 60 प्रतिशत) के मूलभूत आवश्यकता आवागमन के लिये एक विशेष श्रेणी छात्र-छात्राओं तथा रोजगारपरक व्यक्तियों जिन्हें पढ़ाई अथवा रोजगार के लिए अत्यधिक दूर जाना पड़ता है तथा महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अथवा रोजगार स्थल तक के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए चलंत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel