25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सचिव पहुंचे सर्वमंगला आश्रम, की पूजा-अर्चना

सिद्धाश्रम सिमरियाधाम अवस्थित सर्वमंगला आध्यात्म योग विद्यापीठ का निरीक्षण करने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ का आगमन हुआ.

बीहट. सिद्धाश्रम सिमरियाधाम अवस्थित सर्वमंगला आध्यात्म योग विद्यापीठ का निरीक्षण करने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ का आगमन हुआ. उनके साथ बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार भी मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी सर्वमंगला के मीडिया प्रभारी नीलमणि ने दी. उन्होंने बताया कि सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर व माला भेंट की गयी. अतिथियों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की. उसके उपरांत उन्होंने जिला पदाधिकारी के साथ विद्यापीठ के हर वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने वेद का पाठ करते हुए ब्रह्मचारी पंडित को देखकर भाव विभोर होकर प्रसन्नता व्यक्त की और जल्द से जल्द जीर्ण-शीर्ण पड़े विद्यालय भवन को जल्द से जल्द निर्माण करवाने की बात कही.उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द यहां की दिशा और दशा बदलेगी. मौके पर सिद्धाश्रम के व्यवस्थापक रविंद्र ब्रह्मचारी,मीडिया प्रभारी नीलमणि, राम झा,राजकुमार चौधरी, राधेश्याम चौधरी, चंदन कुमार, गौतम झा, कृष्ण झा, आद्य सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel