24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल कलाकारों को नाट्य कला की सिखायी जा रहीं बारीकियां

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला, बेगूसराय के श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार बेगूसराय में 23 मई से 24 जून तक किया जा रहा है.

बेगूसराय. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला, बेगूसराय के श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार बेगूसराय में 23 मई से 24 जून तक किया जा रहा है. 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में बेगूसराय के ज्यादातर गरीब, उपेक्षित, अनाथ बच्चों को शामिल कर उन्हे उत्साहपूर्वक विभिन्न कलाओं के नाट्य विशेषज्ञ, नाट्य निर्देशकों एवं वरिष्ठ अभिनेताओं से नाट्य कला की बारीकी सिखायी जा रही है. कार्यशाला के निदेशक कुंदन कुमार नाटक के प्रदर्शन को लेकर बच्चों को पाठ और दृश्य की बारीकी अभिनेता के गुण और अभिनय के तरीके को रोचक और मनोरंजक तरीके से बात कर रहे हैं, वही सहायक की भूमिका में सारिका भारती, वस्त्र विन्यास, सेट, लाइट, नाट्य खेल को लेकर कार्य करती नज़र आ रही है. हिमाचल स्थित मंडी स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रशिक्षण प्राप्त निर्देशक एवं अभिनेता कुमार अभिजीत मुन्ना बच्चों को नाट्य विधा एवं अभिनय में सहायक स्वर का अभ्यास , संवाद अदायगी, शब्दों की शुद्धता, उच्चारण, संप्रेषण, शारिरिक गति व शारीरिक भाषा के बारे में बच्चों को खेल-खेल में जानकारी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel