23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

पंचवीर समस्तीपुर पथ के समस्तीपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा कुचल जाने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. पंचवीर समस्तीपुर पथ के समस्तीपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा कुचल जाने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी पहचान समस्तीपुर फतेहपुर वार्ड 19 निवासी शत्रुघ्न कुमार साह का पांच वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर और चालक को खदेड़कर पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद राबीस लदी दो ट्रैक्टर कमला स्थान से पंचवीर की ओर तेज गति से जा रही थी. समस्तीपुर गांव में दोने ट्रैक्टर ओवरटेक करते हुए भाग रहा था तभी एक ट्रैक्टर सड़क किनारे घर के समीप खेल रहे बच्चा को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद लोगों ने खदेड़कर एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. पकड़े गये ट्रैक्टर चालक की पहचान समस्तीपुर निवासी सज्जन का पुत्र शुबालाल साह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने बच्चा को तुरत पीएचसी ले गया जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन के चीख पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. समस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा एक बच्चा को कुचल देने से गुस्साए लोगों ने पंचवीर समस्तीपुर सड़क को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी के साथ बीडीओ रवि सिन्हा और सीओ संतोष कुमार और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. आक्रोशित लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में सभी चिमनी मालिक नाबालिग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और अप्रशिक्षित चालक द्वारा गाड़ी चलवाता है, जो इस रोड में पागल की तरह गाड़ी दौड़ाता है. घनी आबादी में भी काफी तेज गति से गाड़ी चलाने पर लोगों में हमेशा भय बना रहता है. ग्रामीणों ने सभी बिना लाइसेंस का नाबालिग चालक से गाड़ी चलवाने पर रोक लगाने और इस रोड में लगातार चेकिंग अभियान चलाने का मांग किया जिसपर प्रशासन द्वारा इसपर रोक लगाने का ठोस आश्वासन दिया तब लोगो ने करीब दी घंटे बाद सड़क को जाम से मुक्त किया. सड़क पर यातायात सुचारू होने पर प्रशासनिक अधिकारी ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू किया. जिसमें 10 वर्ष का एक और ट्रैक्टर चालक मौके पर ही पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel