24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के दो गुटों में झड़प, अभिभावक का फोड़ा सिर, तीन जख्मी

शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेहदा शाहपुर परिसर के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प के बाद थाना जा रहे अभिभावकों का सिर फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है.

चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेहदा शाहपुर परिसर के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प के बाद थाना जा रहे अभिभावकों का सिर फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है विगत कुछ दिनों पूर्व एक गुट के द्वारा दूसरे गुटों का हथियार के साथ वीडियो वायरल कर दिया गया था. जिसके बाद एक गुट के युवक दूसरे गुट के युवक से ख़फ़ा चल रहे थे. सूत्रों की मानें तो इसी कारण पहले दो समुदाय के छात्र विद्यालय के बाहर किसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान आपस में भिड़ गये. इसके पश्चात समुदाय विशेष के छात्र एवं अभिभावक जुमा की नमाज अदा करने मस्जिद चले गये. नमाज़ के बाद उक्त समुदाय के लोगों को पता चला कि दूसरे गुट के लोग थाना पर एफआइआर दर्ज कराने गये हैं. उक्त जानकारी के बाद समुदाय विशेष के लोग भी थाना पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए निकल गये. सूत्रों की मानें तो शाहपुर पंचायत के गाछी टोला निवासी मो हदीस, मो मंसुर एवं मो मनीर तीनों पिता मो सिराज ई रिक्शा पर सवार होकर थाना की ओर जा रहे थे. तभी कोतवरिया टोला के समीप दूसरे गुटों के द्वारा रोक लिया गया. तथा जमकर पिटाई कर दी गयी. हालांकि इस दौरान त्वरित मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. तथा जख्मियों को उठाकर इलाज के लिए सीएचसी चेरिया बरियापुर पहुंचा दिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्षों में से किसी पक्ष के द्वारा फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel