चेरियाबरियारपुर. मंझौल पंचायत 04 के कमला गांव में दो किशोरियों के साथ मारपीट के बाद सनसनी फ़ैल गई है. वहीं उक्त मामले की सूचना मिलते ही मंझौल पुलिस हरकत में आ गई है. बताया जा रहा है उक्त मामले में पीड़ित कमला गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी मो अलाउद्दीन के पुत्र शौकत अली ने अपनी नाबालिग पुत्री एवं बहन के साथ मारपीट करने का लिखित शिकायत मंझौल थाना में किया है. जिसमें अपने ही ग्रामीण मो कलीम शाह के पुत्र मो तनवीर पर एवं उसकी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है. उक्त आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि लगभग 07 वर्षीया पुत्री रजिया परवीन एवं 13 वर्षीया सजना खातून सुबह लगभग 07 बजे ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. तभी रास्ते में इसी गांव निवासी उपर्युक्त व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. तभी स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद वहां से भाग निकला. उक्त आवेदन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में आरोपी के द्वारा मेरे पिता के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए जानलेवा हमला किया जा चुका है. जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जिसका मुकदमा नंबर 169/2015 है. वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गहन छानबीन में जुट गई है. पीड़ित के अनुसार मुझे पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय पर पूरा भरोसा है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया सूचना पर पुलिस गहन छानबीन कर रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है