चेरियाबरियारपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार से दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रथम चरण में 92 सेविकाओं को शामिल किया गया था. इस दौरान सीडीपीओ अंजना कुमारी ने कहा कि तीन दिन की प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन जिन बिंदुओं को बताया गया है उसे केंद्र पर शत प्रतिशत पालन करना है. सीडीपीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदु बच्चों के लिए पढ़ाई भी पोषण भी था. बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ पोषण पर भी सेविकाओं को ध्यान रखना होगा. आंगनवाड़ी केंद्रों से मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं बच्चे को निर्धारित समय पर मिलना चाहिए. तीन दिन की प्रशिक्षण को 15 सत्रों में विभाजित किया गया था. सभी सत्र में अलग अलग बिंदुओं पर बहुत ही बारीकी से सीडीपीओ अंजना कुमारी और बीसी फरहत जहां ने सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया है. समापन समारोह के अवसर पर सेविकाओं ने गीत संगीत का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बबिता कुमारी, सेविका गुड़िया कुमारी, नूरसबा प्रवीण, प्रीतम कुमारी सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है