बेगूसराय. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता में समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर बेरोजगारी,पलायन व बढ़ते अपराध के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन पश्चात हड़ताली चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. धरना में उपस्थित हजारों बेरोजगारों को संबोधित करते हुए भारतीय कांग्रेस छात्र संगठन के प्रभारी डॉ कन्हैया कुमार ने कहा कि जब पारा 44 डिग्री पार हो इस भीषण गर्मी की परवाह किए बिना कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत धरना में आपकी उपस्थिति बताती है कि बिहार के युवा बेरोजगारी, महंगाई ,पलायन और बढ़ते अपराध के खिलाफ सत्ता परिवर्तन को तैयार है. कांग्रेस पार्टी आज गुरुवार के दिन बिहार के दो दर्जन जिले में एक साथ डबल इंजन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. अंग्रेजी हुकूमत से सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी अपने दम पर बिहार को औद्योगिक राज्यों में शुमार किया. डबल इंजन की सरकार ने अपने शासन काल में कोई नई फैक्ट्री नहीं लगाई. कांग्रेस ने संविधान सभा का गठन कर देश वासियों को अपना संविधान दिया. कन्हैया ने डाटा पेश करते हुए बेरोजगारी अपराध और अपराध पर डबल इंजन की सरकार से कहा नौकरी दो या सत्ता छोड़ो पलायन रोको या सत्ता छोड़ो अपराध पर लगाम लगा ओ या सत्ता छोड़ो. राहुल गांधी कांग्रेस को सत्ता दिलाने के लिए पैदल नहीं चल रहें हैं. उन्हें देश के भविष्य की चिंता सता रही हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नौकरी की जगह उनमें नफरत भरा जा रहा हैं. जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कन्हैया कुमार का स्वागत करते हुए कहा आपके डिबेट को डबल इंजन सरकार के बड़े-बड़े नेता सुनते रहते हैं और ज्ञान की बातें नोट करते हैं. भीषण गर्मी में दूर दूर से आए बुजुर्ग युवा कार्यकर्ता को धन्यवाद देते हुए सार्जन ने कहा घिनौने राजनीति का डटकर विरोध करें. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास ने कहा डबल इंजन की सरकार के रहते बिहार के युवा दर-दर को भटक रहें हैं. सभा को पूर्व विधायक अमिता भूषण, युवा कांग्रेस के कॉर्डिनेटर रामाश्रय चौहान,पुष्पेंद्र साहू, महिला कांग्रेस के प्रभारी मणिपुर कांग्रेस की नेत्री किम, बेगूसराय कॉर्डिनेटर अमन सिद्दीकी कांग्रेस नेता रजनीकांत पाठक, अभिषेक कुमार, शशिशेखर राय, नंदकिशोर सिंह, नारायण सिंह, मिथिलेश झा, केडी हिमांशु, लखन पासवान, मो मतीन,रत्नेश टुल्लू, राहुल कुमार, रंजीत मुखिया,ओमप्रकाश सिंह,सावर कुमार,मो इमरान, पवन कुमार,जयप्रकाश गुप्ता, आनन्द प्रेम, धर्मराज सहनी, पन्नालाल, विजय शर्मा,गायत्री देवी ने संबोधित किया. संचालन जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया. धरना के पश्चात नगर निगम चौक नवाब चौक अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से लेकर हड़ताली चौक तक कांग्रेसी ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष सार्जन के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है