बेगूसराय. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम वार्ड नंबर-18 में स्थित गुप्ता बांध से लवहरचक जानेवाले मार्ग का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरु कर दी गयी है. उक्त पथ पर मिट्टी भराई कर ईंट सोलिंग कर सेट होने के लिए छोड़ दी गयी थी. लेकिन पिछले दिनों हुए लगातार बारिश कारण रैन-कट हो गया तथा एकदम से अंतिम किनारे तक ईंट सोलिंग जहां तक पूर्व में जर्जर सड़क था उस किनारे तक ईंट सोलिंग के बाद निजी रैयती भूमि के भू स्वामी द्वारा आपत्ति के बाद संवेदक के द्वारा आगे सोलिंग जोड़ने का कार्य नहीं हो पाने के कारण एवं वर्षा तथा आवाज आवागमन के कारण किनारे की ईंटें खिसक गयी थी. जिससे लोगों को परेशानी होने लगी थी. जानकारी मिलने पर 19 जुलाई को नगर आयुक्त व पूर्व मेयर संजय कुमार द्वारा दल बल के साथ स्थल पर पहुंच कर जांच की गयी थी. जांच के क्रम में ही संबंधित कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को तत्काल खिसके हुए ईंटों एवं रैनकट को ठीक करते हुए बांध किनारे बने गड्ढे के तरफ के छोर को ठीक करने सोलिंग करने एवं निर्माणाधीन पथ को कटाव रोधी बनाने का निर्देश दिया गया था. जिसपर तत्परता से कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के देखरेख में कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गयी. जिसकी माॅनीटरिंग नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह द्वारा की जा रही है. नगर प्रबंधक ने भी निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता व संवेदक को निर्देश दिया गया है कि स्वयं उपस्थित रहकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है