24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर आयोजित कर 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया योगदान पत्र

बीपीएससी टीआरइ-थ्री के तहत चयनित कुल 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को आर के एल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में बुधवार को शिविर आयोजित कर विद्यालय योगदान पत्र निर्गत किया गया.

मटिहानी. बीपीएससी टीआरइ-थ्री के तहत चयनित कुल 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को आर के एल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में बुधवार को शिविर आयोजित कर विद्यालय योगदान पत्र निर्गत किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने बताया कि टी आर थ्री में बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं में से कुल 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मटिहानी प्रखंड के द्वारा विद्यालय के आवश्यकता के अनुसार प्राथमिक ,मध्य ,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का आवंटन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता है आप सभी शिक्षक बीएससी पास करके शिक्षक की नौकरी में योगदान किए हैं लेकिन आप लोग विद्यालय जाकर ईमानदारी पूर्वक बच्चों के बीच शिक्षा देने का कार्य करेंगे. वहीं मटिहानी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ चंद्रकांत ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षक विद्यालय स समय से पहुंचने का कार्य करेंगे और बच्चों के बीच बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेंगे. उन्होंने शिक्षकों का कार्य एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा के प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी, लवहरचक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय , मटिहानी आर के एल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता साहु, पूर्व बीआर पी कृष्णदेव पासवान, पूर्व बीआर पी प्रभात रंजन सिंह, शिक्षक प्रशांत कुमार ,शिक्षक पंकज कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया और शिक्षक का कार्य एवं कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel