27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध नियंत्रण के पुलिस-पब्लिक के बीच तालमेल जरूरी : एसपी

सार्वजनिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पब्लिक के बीच आपसी तालमेल आवश्यक है.

चेरियाबरियारपुर. सार्वजनिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पब्लिक के बीच आपसी तालमेल आवश्यक है. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बेगूसराय पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है. ताकि और पब्लिक के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा मिल सके. जिससे आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में आसानी हो. उक्त बातें जिला पुलिस कप्तान मनीष ने आदर्श थाना भवन परिसर में आयोजित पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से सुझाव एवं समस्या के बाबत जानकारी प्राप्त कर समाधान हेतु मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को आवश्यक निर्देश दिए. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने कहा इस कार्यक्रम से पुलिस और पब्लिक के बीच आत्मविश्वास कायम होगा. पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने गलत ढंग से मुकदमा में निर्दोष लोगों को फंसाने का मुद्दा उठाया. तथा पुलिस को सही ढंग से अनुसंधान कर निर्दोष लोगों को बचाने की बात कही. वहीं अभय चौधरी ने काबर की जमीन पर दबंगों का मुद्दा उठाया गया. जबकि राम दिनेश महतो ने इस कार्यक्रम को पुलिस पब्लिक के लिए मिल का पत्थर करार दिया. इस दौरान महिला हेल्प डेस्क का प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया गया. कांग्रेस नेता पंकज कुमार शिशु ने मंझौल बस स्टैंड का मुद्दा उठाते हुए प्राइवेट गाड़ी से वसूली, बस स्टैंड के बजाय सड़क पर गाड़ी लगाने, एवं शेखर मार्केट का मुद्दा उठाया. वहीं सकरबासा के ग्रामीण ने शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए इसे गंभीरता से लेने की अपील की. मुखिया आलोक ललन भारती ने पुलिस की समस्या एवं आम लोगों का पुलिस के प्रति सोच पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. बोले जो लोग हत्यारा है उसके घर में भी जब कोई घटना घटती है तो वह भी पुलिस के पास पहुंचता है. पुलिस के प्रति आम लोगों को नजरिया बदलना होगा. जैसा समाज होगा वैसा ही पुलिस की कार्यशैली होगी. वहीं अवनीत कुमार ने पड़ोसी के द्वारा बार-बार मार-पीट का मुद्दा उठाते हुए पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. इसके अलावे संतोष कुमार ने मारपीट कर मोबाइल एवं पैसा छीन लेने के मामले में पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने की बात कही गई. पटनदेव सिंह ने गुआवाड़ी घाट में छिनतई का मुद्दा उठाया. जिस पर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया. जदयू नेता संतोष पासवान ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की. वहीं कुम्भी पंचायत में अपराधियों की गतिविधि की चर्चा करते हुए पंचायत में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाने का मुद्दा उठाया. राजाराम सहनी ने कहा हमारे पंचायत में शराब माफियाओं के द्वारा खुलेआम दारू बेचा जाता है. पुलिस के द्वारा कारोबारियों से पैसा लेकर बचाया जाता है. साथ ही रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की गई. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्ला ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जे का मुद्दा उठाया. बोले शाम चार बजे के बाद जब अंचल कार्यालय बंद होता है तो पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है. सीओ से मिलने की बात कहकर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश देते हुए थानाध्यक्ष को विभिन्न दिशा निर्देश दिए. जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने कहा पुलिस आमलोगों के द्वारा सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कहते हुए प्रशंसा की. जदयू नेता पंकज सिंह ने पूर्व जिला कप्तान गुप्तेश्वर पांडे के कार्यकाल में हुई पुलिस पब्लिक मीटिंग की चर्चा करते हुए वर्तमान में इस तरह के कार्यक्रम को पब्लिक के लिए बेहतर बताया. साथ ही थाना में थानाध्यक्ष के तौर पर एक चौकीदार के काम करने की भर्त्सना किया गया. इसके अलावे काबर किसानों की समस्या पर भी विस्तार पूर्वक बातचीत करते हुए गुआवाड़ी घाट में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गई. मौके पर मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने जिला पुलिस कप्तान को मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel