22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षद ने दिया धरना

नगर परिषद बरौनी कार्यालय में सबकुछ ठीक चलता नहीं दिखाई दे रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है.

बरौनी. नगर परिषद बरौनी कार्यालय में सबकुछ ठीक चलता नहीं दिखाई दे रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है. गुणवत्तापूर्ण कार्य की बात तो दूर सामान खरीदारी और बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के 31 वार्ड के टोला मोहल्ला के नामकरण को लेकर साइन बोर्ड की निविदा और खरीदगी में हुए घोर अनियमितता और बहुत बड़ी राशि का लूट खसोट का आरोप लगाते हुए वार्ड 24 पार्षद सह जनसुराज के नेता कुमार गौतम ने नगर परिषद बरौनी कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपने समर्थकों के साथ बैठकर धरना-प्रदर्शन दिया और डीएम बेगूसराय एवं मुख्यमंत्री बिहार से उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई का मांग किया. कुमार गौतम ने बताया कि साइन बोर्ड खरीदगी मामले में लगभग 90 लाख रूपया का बड़ा घोटाला सामने आ रहा है. बरौनी नगर परिषद के 31 वार्ड में टोला मोहल्ला के नामकरण के लिए 350 बोर्ड की ख़रीदारी की गई. जिसमें प्रत्येक बोर्ड की कीमत तीस हजार नौ सौ रूपया बताया गया है. जिसके अनुसार एक करोड़ आठ लाख पंद्रह हज़ार रुपया आंका गया है. जो बरौनी नगर परिषद कार्यालय का बड़ा घोटाला है. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्ड में विकास कार्य की बजाय चैयरमैन डिप्टी चैयरमैन और कार्यपालक की मिलीभगत से लूट खसोट लगातार जारी है. वहीं विरोध कर रहे पार्षद ने बताया कि जिस साइन बोर्ड को नगर परिषद कार्यालय की संविदा पर एक बोर्ड तीस हजार नौ सौ रूपया में खरीदा गया उसकी बजार कीमत पांच हजार रूपया से भी कम है. इस प्रकार का घोर भ्रष्टाचार और जनता के रूपया का खुलेआम बंदरबांट बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने कहा कि बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य नगण्य है. और सिर्फ सरकारी राशि का बंदरबांट की योजना बनाई जाती है. बगैर पानी निकासी की व्यवस्था के नाला निर्माण का बात हो या डस्टबीन खरीदगी का या फिर साइन बोर्ड हर जगह भ्रष्टाचार और लूट खसोट मचा है. वरीय पदाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर अविलंब कार्रवाई करें. पार्षद ने कहा अगर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel