बेगूसराय. समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में डीएम तुषार सिंगला ने प्रेस वार्ता आयोजित कर तीन विषयों पर जानकारी दी है. जिले में चल रही मतदाता पुनरीक्षण कार्य, संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियां एवं जिले से होकर गुजरने वाले रक्सौल-हरदिया एक्सप्रेसवे को लेकर जानकारी दी है. डीएम ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य 26 जुलाई को समाप्त हो जायेगा. 25 जुलाई तक जिले के 22 लाख 45 हजार 144 मतदाताओं में से 20 लाख 78 हजार 865 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिये करीब 10 हजार कर्मियों को लगाया गया था. विशेष गहन पुनरीक्षक 2025 में निर्वाचक सूची का प्रकाशन 01 अगस्त को किया जाएगा. जबकि 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा-आपत्ति के लिये आवेदन स्वीकार किया जायेगा. वहीं निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा.
जिले भर में बनाये गये 440 नये मतदाता बूथ
डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिले के 07 विधानसभा में पूर्व के दिनों में कुल 02 हजार 97 बूथ थे. अब 440 बूथ को बढ़ाने से कूल मतदाता बूथों की संख्या 02 हजार 537 हो गयी है. सबसे अधिक चेरियाबरियारपुर व बखरी विधानसभा में बूथ की संख्या बढ़ाई गयी. पूर्व के दिनों में चेरियाबरियारपुर विधानसभा में 255 बूथों पर मतदान का कार्य होता था, अब 96 नये बूथ बढ़ाने से 531 की संख्या हो गयी है. वहीं बखरी में 295 बूथ थे,जिसमें 71 बढ़ाने से 366 बूथों की संख्या हो गयी है.अगस्त से सितंबर के बीच रहने वाले संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की दुरुस्त हुई व्यवस्था
जिले में संभावित बाढ़ को लेकर सरकारी स्तर पर तैयारियां दुरुस्त कर दी गयी है. अमूमन अगस्त से सितंबर के बीच बाढ़ आने की आशंका लगी रहती है,लेकिन इससे पूर्व ही जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. उक्त बातें डीएम तुषार सिंगला ने प्रेस वार्ता के दौरान कारगिल विजय सभा भवन में कहीं. डीएम ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित अंचल बछवाड़ा, तेघड़ा, बरौनी, बेगूसराय सदर, मटिहानी, शामहो-अकहा-कुरहा, बलिया, साहेबपुरकमाल, चेरियाबरियारपुर, बखरी एवं नावकोठी में व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है