22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदों के रास्ते पर चलने का भाकपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुरापुर दक्षिण टोला शाखा का पांचवा सम्मेलन स्मृति शेष कॉ पवन नगर कामरेड भूषण सिंह के आवासीय परिसर में किया गया.

बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुरापुर दक्षिण टोला शाखा का पांचवा सम्मेलन स्मृति शेष कॉ पवन नगर कामरेड भूषण सिंह के आवासीय परिसर में किया गया. अध्यक्षता कामरेड ललन शाह एवं कामरेड ललन सिंह ने किया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ दिनेश सिंह ने झंडोत्तोलन से किया. शहीद बेदी पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों के रास्ते चलने का संकल्प लिया गया. उद्घाटन भाषण में राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी को आतंकवादीयों का बहन बताने वाला, भारत का सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है जैसा गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाला भाजपा पूरे देश में आज तिरंगा यात्रा निकालकर अपने छद्म देशभक्ति से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. पर्यटकों की हत्या करने वाला आतंकवादियों की तलाश आज तक क्यों नहीं हो पाया. कश्मीर से लेकर दिल्ली तक की हुकूमत आपके हाथ में है तो पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी थी. सीज फायर की घोषणा अमेरिका से कैसे हुआ इस तरह के जवाब से बचने के लिए और बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं अपराध से लोगों का ध्यान अलग करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है. भाजपा और आतंकवाद दोनों एक ही सिक्के का दो पहलू है इसलिए भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा अब गुंजायमान होने लगा है. समापन भाषण में अंचल प्रभारी कॉ चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के कमजोर होने का मतलब है गरीबों की लड़ाई का कमजोर होना. ऐसी हुकूमत को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकना होगा. मौके पर सर्वसम्मति से कामरेड रामसुबी सिंह को शाखा मंत्री तथा कामरेड गब्बर सिंह एवं सीखो सिंह को सहायक शाखा मंत्री बनाया गया. मौके पर सम्मेलन के पर्यवेक्षक अंचल मंत्री परमानंद सिंह, भूषण सिंह, मणि भूषण सिंह, महेंद्र शर्मा, मोहम्मद सिराज, आदर्श कुमार सहित सभी पार्टी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel