बरौनी. श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवरिया बरौनी स्टेशन पहुंचे. स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. सावन के मद्देनजर रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों सावन स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. बरौनी स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव के नेतृत्व में सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी तैयारी की गयी है. टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की नियमित उद्घोषणा की जा रही है. रेल विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर की घोषणा के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. साथ ही यात्रियों को केवल फुट ओवर ब्रिज का उपयोग कर प्लेटफार्म बदलने की सलाह दी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक और स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा, कानून व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को प्राथमिकता दी जा रही है. यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा श्रावण माह में हमारी पहली जिम्मेदारी है.
दिनभर कांवरियों से पटा रहा जंक्शन
पहली सोमवारी को लेकर बरौनी जंक्शन से देवघर को जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गयी और यह भीड़ 14 नौ अगस्त तक चलेगा. इसके लिए रेलवे के अधिकारी सहित सभी पदाधिकारी और रेल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इस कारण बरौनी जंक्शन पर गुरुवार से ही कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर चौबीस घंटा शिफ्ट के अनुसार रेल कर्मी, पदाधिकारी और प्रशासन की तैनाती की गयी है. वहीं शुक्रवार से ही बरौनी जंक्शन पर कांवरियों की जबरदस्त भीड़ आनी शुरू हो गयी है. गुरुवार की देर रात कांवरियों ने ट्रेनों के इंतजार में बरौनी जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मुख्य टिकट घर सहित अन्य जगहों पर कांवरियों की भीड़ देखी गयी. बरौनी स्टेशन से होकर देवघर, जसीडीह, भागलपुर एवं सुलतानगंज आदि स्टेशनों की ओर जाने और उस रूट से आने वाली ट्रेनों में कांवरियों की इतनी भीड़ बढ़ गयी है कि अन्य यात्रियों को बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. क्या जेनरल, स्लीपर और एसी बोगी सब एक जैसा दिख रहा है.लग रहा है बोल बम बोलो बम का जयकारा
बरौनी जंक्शन से जसीडीह की ओर जाने वाले यात्री बाबा बैद्यनाथ, बाबा बासुकीनाथ और बोल बम बोलो बम का जयकारा लगा रहे थे. पूरा स्टेशन परिसर बोल बम बोलो बम के जयकारा से गुंजायमान था. पूरा स्टेशन परिसर महादेव की भक्ति में सराबोर है. कांवरियों की भीड़ देख रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है. असामाजिक तत्वों यानि चोर, उच्चक्के, झपटमार, पॉकेटमार, चेन स्नेचर पर रेल पुलिस की पैनी निगाह है. ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरा से बरौनी जंक्शन की निगहबानी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है