साहेबपुरकमाल. सावन की तीसरी सोमवारी को सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के कांठो बलवाहाट में स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर रविवार को छर्रापट्टी राजघाट पर शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सहरसा,सुपौल,मधेपुरा,खगड़िया सहित अन्य जिलों से पहुंचे हजारों शिव भक्तों ने छर्रा पट्टी राजघाट पर गंगा नदी में पवित्र स्नान कर संकल्प अनुष्ठान के बाद जल पात्र में हरहर महादेव,बोल बम बोल बम का जयकारा के साथ बाबा मटेश्वर धाम की ओर पैदल प्रस्थान किया. श्रावणी मेला कमिटी के सदस्यों ने बताया कि बाबा मटेश्वर धाम में शिवलिंग पूजा को लेकर विगत 25 वर्षों से शिव भक्त छर्रा पट्टी घाट पर पहुंचकर उत्तरायणी गंगा में स्नान कर डाक बम के रूप में करीब 95 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. सोमवार को जलाभिषेक को लेकर शिव भक्त शनिवार की शाम से ही यहां पहुंचना शुरू करते हैं और रविवार को गंगा जल लेकर खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमहरा, कोपरिया ,सिमरी बख्तियारपुर होते हुए मटेश्वर धाम पहुंचते हैं. हजारों शिव भक्त कांवरियों के पहुंचने से छर्रा पट्टी से मल्हीपुर,शालीग्रामी तक सड़क जाम हो जाती है. श्रावणी मेला 2025 कमिटी के अध्यक्ष अनिल यादव,सिकंदर यादव, रणबीर कुमार रमण, अजय भारती, निरंजन यादव सहित अन्य सदस्य कांवरिया सेवा शिविर के जरिये कांवरियों की सहायता कर रहे हैं.जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर घाट पर लगातार निगरानी में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है