22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में ही फंदे से लटका मिला युवती का शव, हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

पंचवीर पंचायत के न्यू जाफर नगर गांव में पुलिस ने सोमवार को सुना घर में विवाहिता युवती का फंदा में लटका शव बरामद किया है.

साहेबपुरकमाल. पंचवीर पंचायत के न्यू जाफर नगर गांव में पुलिस ने सोमवार को सुना घर में विवाहिता युवती का फंदा में लटका शव बरामद किया है. जिसकी पहचान न्यू जाफर नगर निवासी मुकेश राय की 22 वर्षीय पुत्री हिना कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया और जांच में जुट गयी है. घर में परिवार के कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहने के कारण घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. दूसरी ओर ग्रामीणों के बीच हो रही चर्चा के अनुसार हिना कुमारी की गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. माता-पिता ने एक वर्ष पूर्व उसकी शादी दूसरी जगह कर दी ताकि प्रेम-प्रसंग का मामला समाप्त हो जाये. परंतु लड़की की हरकत देख ससुराल वाले ने उसे वापस माता-पिता के पास भेज दिया. ससुराल से वापस आने के बाद इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई और पंचायत के फैसले पर उसके माता-पिता ने अपने साथ उसको दिल्ली लेकर चल गये और कुछ दिन बाद पटना में रहने लगे. सपरिवार घर से बाहर रहने की वजह से घर मे ताला लटका था. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रेमी युवक ने उसे फोनकर गांव आने को कहा. जिस पर दो दिन पूर्व लड़की अपने माता-पिता का साथ छोड़कर गांव आ गयी. गांव पहुंचने पर उसके प्रेमी के परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से भगा दिया. सोमवार को जब उसे घर के अंदर फंदा से लटका पाया गया तो गांव में सनसनी फैल गयी और ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिव मंदिर के समीप एनएच 31 किनारे स्थित एक फूसनुमा मकान के अंदर छप्पर से लटका शव को जब नीचे उतारा तो फंदा का स्वरूप विचित्र था, क्योंकि शव का एक पैर के नीचे ईंट का सहारा था और उसकी दुपट्टा का फंदा था, जबकि फंदा भी संदेहास्पद था. इतना ही नहीं, युवती के एक हाथ को ब्लेड से कई जगह काटकर जख्मी पाया गया. जिससे उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है. घटना स्थल पर ब्लेड भी फेंका पाया गया है. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. इसलिए कोई आवेदन नहीं दिया गया और न ही कोई बयान दिया गया है. फिलहाल मृतका के ननिहाल से आये रिश्तेदार की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके माता-पिता को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं से इस मामले की जांच की जायेगी, ताकि हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाया जा सके. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुचंकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel