बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खम्हार पंचायत शाखा का 23वां सम्मेलन नवसृजित विद्यालय सथूआ के परिसर में किया गया. कॉमरेड रामबहादुर तांती ने अध्यक्षता की. उद्घाटन भाषण में अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि गरीबों से हकमारी और अंबानी, अडानी से यारी की नीति देश को गुलाम बनाने के समान है. भारत का किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला, अल्पसंख्यक ये सभी अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में देश एवं जनहित में भाजपा सरकार से जल्द से जल्द हमें मुक्ति पाना होगा. समापन भाषण में पंचायत समिति सदस्य कॉमरेड सुनील कुमार ने कहा कि जनहित से जुड़े सवालों को लेकर संघर्ष करने वाली पार्टी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी है. सम्मेलन के शुरुआत में ही कामरेड रामकुमार तांती के द्वारा दिवंगत पार्टी नेता एवं शहीद सैनिकों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव लाया गया. जिस पर दो मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गयी. कॉमरेड बैजनाथ शाह के द्वारा राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसे बहस बाद स्वीकृत किया गया. आगे के लिए तीसरी बार पुनः कामरेड तरुवर कुमार को शाखा मंत्री बनाया गया. एक जून को नौजवान संघ के जिला सम्मेलन में भाग लेने हेतु बखरी जाने, जन संपर्क सह जन कोष संग्रह अभियान चलाने एवं अंचल तथा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का भी निर्णय लिया गया. बहस में कामरेड मुन्ना सिंह, नरेश दास, मुन्ना ठाकुर, श्याम सुंदर तांती, गौरीशंकर सिंह, उपेंद्र पासवान, धीरज ठाकुर, राजाराम यादव, अरविंद शाह, नंदन शाह, एवं बिनो यादव ने भी भाग लिया. इस अवसर पर मुहल्ला में जुलूस भी निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है