26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए गांवों में जनजागरण अभियान चलाने का लिया निर्णय

जिला स्वयंसेवी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित इतिहास होटल में महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बेगूसराय. जिला स्वयंसेवी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित इतिहास होटल में महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सब मिलकर के बेगूसराय के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्माण किये हैं, आगे भी करेंगे. बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए गांव गांव तक जायेंगे, वहां सेवा के साथ जन जागरण भी करेंगे. बैठक में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवी संस्थाएं ने बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. साथ ही एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया. जिला के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को अधिकार से लैस किया जायेगा .बेगूसराय में प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तरीय संस्थाओं का जल्द कमेटी गठित जिला महासंघ विस्तार किया जायेगा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष रामानंद सिंह ने कहा कि बेगूसराय में एम्स का निर्माण होना चाहिये और इसके लिए हम लोग एक जुट होकर करके जनता और प्रशासन से मिलकर का सरकार तक अपनी बात पहुंच जायेंगे. वरिष्ठ खिलाड़ी समीर शेखर ने कहा कि हम लोग अपने नेतृत्व में पर दिलीप कुमार सिन्हा पर पूर्ण विश्वास रखते हैं उनकी उपलब्धि के साथ आज हम लोग गौरवान्वित हैं. डॉ पूजन सिंह ने कहा कि जिला स्वयंसेवी महासंघ के नेतृत्व में जिला में अनेक काम हुए हैं. मौके पर रामबाबू सिंह, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ टोनी, रंगकर्मी अभिजित कुमार उर्फ मुन्ना, रंगकर्मी चंदन कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी लालमोहन झा, समाजसेवी मंजेश कुमार, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel