27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार से होगी वैश्य आयोग गठन की मांग : समीर महासेठ

राष्ट्रीय वैश्य महासभा बेगूसराय के प्रमुख साथियों की बैठक पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर सम्पन्न हुई.

बेगूसराय. राष्ट्रीय वैश्य महासभा बेगूसराय के प्रमुख साथियों की बैठक पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष पवन गांधी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि आगामी 29 जून 25 को पटना के वापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. समाज के लोगों को इस सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण लेकर आये हैं.विधायक समीर कुमार महासेठ ने प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सम्मेलन के माध्यम से हम बिहार सरकार से वैश्य आयोग गठन की मांग को मजबूती देने का काम करेंगे. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा पी के चौधरी ने कहा कि सम्मेलन में मजबूत भागीदारी समाज को ताकत प्रदान करेगी. सम्मेलन में सभी राजनीतिक दलों को समाज की आबादी के अनुसार भागीदारी देने की मांग को प्रमुखता से रखेगें. महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदयाल ने कहा कि बेगूसराय जिले से समाज के सैकड़ो साथी एकजुट होकर वापू सभागार पटना में 29 जुन के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेगें तथा अपनी आवाज को बुलंद करेगें. सभा को पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में आबादी के अनुपात में वैश्य समाज की भागीदारी को मजबूती प्रदान करने के लिए सम्मेलन में अधिक संख्या में उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक को लक्ष्मी साह, श्याम प्रसाद दास,अधिवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता, रीना जयसवाल, दिव्यरंजन,मुखी भगत, डा राजेश रौशन, रेणु गुप्ता, नीलम पोद्दार, संजय पोद्दार, धर्मवीर कुमार, श्याम गुप्ता, कुशेश्वर पोद्दार, समाज के वरीय नेता लालेश्वर आजाद सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel