बीहट. अपने अधिकारों को लेकर बिहार नगर निकाय के उपमुख्य पार्षद संघ ने 24 जुलाई को बिहार विधान सभा का घेराव करने का ऐलान कर दिया है. जीरोमाइल स्थित मीरा मोटल के सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद सह बिहार उपमुख्य पार्षद संघ कोर कमेटी सदस्य ऋषिकेश कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को बिहार के सभी 262 उपमुख्य पार्षद अपनी मांगों को लेकर पटना में बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद बरौनी की उपमुख्य पार्षद नेहा मेहता और नगर परिषद बलिया के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव ने भी मांगों को लेकर अपनी बातों को रखा. उपमुख्य पार्षदों ने अपनी मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना चयन में मुख्य पार्षद की तरह उपमुख्य पार्षद को भी योजना चयन में भागीदारी मिले,पांच वर्षों के कार्यकाल में जनहित कार्य के लिए उपमुख्य पार्षद के कोष में पांच करोड़ की राशि हो, उपमुख्य पार्षद को सभी संचिकाओं में हस्ताक्षर करने का अधिकार मिले, उपमुख्य पार्षद को कम से कम कोई एक विभाग अवश्य मिले, उपमुख्य पार्षद को पच्चीस हजार भत्ता तथा सशक्त स्थायी समिति में उपमुख्य पार्षद का भी अधिकार सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा मुख्य पार्षद की तरह ही उपमुख्य पार्षद भी सीधे जनता के चुने गये प्रतिनिधि हैं, तो अधिकारों में हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों. स्थानीय कार्यक्रमों में हमारी उपेक्षा अब बर्दास्त नहीं की जायेगी. उपमुख्य पार्षद नेहा मेहता और उपमुख्य पार्षद अरविंद कुमार यादव ने कहा दिशा और बीस सूत्री की जिलास्तरीय बैठक में हमें पूछा तक नहीं जाता है. इसमें हमारी सहभागिता सुनिश्चित करने की जरूरत है, ताकि हम भी जनता की समस्याओं को सीधे तौर पर रख सकें. 24 जुलाई को घेराव के बाद भी यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो पूरे बिहार में उपमुख्य पार्षद संघ अपने-अपने क्षेत्र में सरकार का विरोध करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी