बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर गांव में शुक्रवार को शंकर पंडित के दरवाजे पर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति बछवाड़ा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शंभू पंडित ने किया. वही मंच संचालन शिव योगेन्द्र पंडित ने किया. बैठक के दौरान जिला कमिटी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पंडित,महामंत्री राज कुमार पंडित,महिला जिलाध्यक्ष सीता देवी, युवा जिलाध्यक्ष मोहन पंडित के नेतृत्व में पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नये कमिटी का गठन किया गया. चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र पंडित, सचिव अरविंद पंडित, कोषाध्यक्ष शंकर पंडित,युवा प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव पंडित,सचिव पंकज पंडित,महिला प्रखंड अध्यक्ष पुनम देवी पद के रुप में चयन किया गया. वही जिलाध्यक्ष ने नव नियुक्त प्रखंड पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि नये कमिटी के गठन से संगठन को मजबूती मिलेगी. पदाधिकारी अपने कार्य का निर्वाह ईमानदारी पुर्वक करें और संगठन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे. मौके पर राम चन्द्र पंडित,महेन्द्र पंडित,राम जी पंडित,मोहन पंडित,सुरेश पंडित,सुरेश पंडित समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है