तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुरवारी टोला, गिरीश नगर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पूरे विधि विधान श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ. यह धार्मिक आयोजन 14 जून तक चलेगा. आयोजन स्थल को रंग-बिरंगे पताकाओं, फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है, जो भक्तों को आध्यात्मिक माहौल का अनुभव करा रहा है. इस कथा का वाचन काशी से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य डॉ पुण्डरीक शास्त्री कर रहे हैं, जिनकी प्रभावशाली वाणी और श्रीकृष्ण लीलाओं का सजीव चित्रण श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रहा है. उन्होंने पहले ही दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा, वसुदेव-देवकी के त्याग और माखन चोर लीलाओं को सुंदर भाव में प्रस्तुत किया. मुख्य यजमान निर्मला देवी और उनके पति शोभाकान्त तिवारी हैं, जिन्होंने श्रद्धा से इस आयोजन का बीड़ा उठाया है. पूरे क्षेत्र में भक्ति और सेवा का माहौल बना हुआ है. स्वागतकर्ता के रूप में जयशंकर तिवारी, अमरजीत तिवारी, सीए रंजीत तिवारी, सैनिक संजीत तिवारी, रिपुंजय तिवारी सहित समस्त ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं. महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी उत्साहजनक है. 14 जून को पूर्णाहुति, हवन और विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा. आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ लें और धर्म लाभ अर्जित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है