बेगूसराय. डीआइजी आशीष भारती ने सिंघौल थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के विरुद्ध आम जनता की शिकायत पर संज्ञान लिया है. डीआइजी ने एसपी मनीष को आदेश दिया कि निवर्तमान थानाध्यक्ष को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई करें. इस संबंध में बताया जाता है कि मद्द निषेध एवं आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को तत्कालीन सिंघौल थानाध्यक्ष द्वारा पकड़ा गया. इसके बाद पैसे का लेनदेन कर थानाध्यक्ष सिंघौल द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के मिली भगत से अभियुक्त को थाना से छोड़ दिया गया. इस मामले की जांच एसपी मनीष से करायी गयी. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुना तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया. इस मौके पर 10 फरियादियों की फरियादें सुनी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है