22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी ने चार पुलिस अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

डीआइजी आशीष भारती द्वारा कार्यालय में बेगूसराय क्षेत्र के दोनों जिलों के अंचल निरीक्षक, पर्यवेक्षी पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के कार्यों की समीक्षा की गई.

बेगूसराय. डीआइजी आशीष भारती द्वारा कार्यालय में बेगूसराय क्षेत्र के दोनों जिलों के अंचल निरीक्षक, पर्यवेक्षी पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कांडों का कम निष्पादन करने के आरोप में बेगूसराय जिला के पुलिस निरीक्षक रामकुमार सिंह तेघरा अंचल, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद यादव सदर अंचल बेगूसराय एवं पुलिस निरीक्षक रजनीश कुमार पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुलिस अंचल बेगूसराय से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी पुलिस निरीक्षकों को तेजी से कांडो के निष्पादन हेतु विशेष कर गंभीर कांडों में अपराधियों की गिरफ्तारी तथा वारंट, इश्तिहार, कुर्की तामिला करने हेतु निर्देशित किया गया. अपराध नियंत्रण हेतु सघन गश्ती करने/कराने एवं गश्ती चेकिंग करने, वाहन चेकिंग करने/कराने तथा कुख्यात/ सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु निर्देशित किया गया.इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आम जनता से प्राप्त पत्रों,जानकारी के आधार पर दोनों जिलों के विभिन्न कांडों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया. एसडीपीओ सदर 1 बेगूसराय एवं अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार के साथ लोहिया नगर थाना कांड संख्या 210/20 की समीक्षा किया गया. समीक्षा के क्रम में अनुसंधानकर्ता द्वारा अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार से आनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इसके अतिरिक्त खगड़िया जिला के खगड़िया थाना कांड संख्या 544/13 एवं मानसी थाना कांड संख्या 372/23 की भी समीक्षा किया गया तथा लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता से अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग किया गया है. समीक्षा में दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

जनता दरबार के माध्यम से डीआइजी ने सुनी 12 लोगों की समस्या

पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया. डीआइजी ने 12 फरियादियों की फरियादें सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किडजी विद्यालय के बच्चे पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिलने उनके कार्यालय आ. पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उन्हें विजय दिवस की महत्ता के बारे में जानकारी दिया गया तथा देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बच्चों के साथ कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel