बेगूसराय. पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र आशीष भारती द्वारा कार्यालय में साहेबपुरकमाल थाना के साइबर कांड के कांड संख्या 110/23 की समीक्षा कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक मुस्तफा कमाल कैसर के साथ की गई. समीक्षा के क्रम में अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक मुस्तफा कमाल कैसर बलिया अंचल से पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के माध्यम से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. समीक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बेगूसराय एवं प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया शामिल हुए. अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक मुस्तफा कमाल कैसर को कांड का तीव्र गति से अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है