बेगूसराय. डीआइजी आशीष भारती ने गुरुवार को साइबर थाना बेगूसराय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कांडों की समीक्षा के क्रम में साइबर अपराध से संबंधित कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश, पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र विद्याकर एवं पुलिस निरीक्षक महानंद चौधरी से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा सभी कार्यवाही पूर्ण कर त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया. पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना को सभी मामलों में कांड दर्ज कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है. इसके अतिरिक्त साइबर फ्रॉड के पीड़ित के रुपयों को त्वरित गति से वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया. निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, पुलिस उपाधीक्षक साइबर बेगूसराय एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है