22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई पारामेडिकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पारा मेडिकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई.

बेगूसराय. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पारा मेडिकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक संपन्न हुई. जहां कुल 7,453 परीक्षार्थियों में 6,618 उपस्थित एवं 835 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:15 बजे तक संपन्न हुई. जहां कुल 3,794 परीक्षार्थियों में 3,141 उपस्थित एवं 653 अनुपस्थित रहे. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुँचना शुरू कर दिए थे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पावंदी थी. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारीयों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा : जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर पारा-मेडिकल डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथौली, एसके महिला कॉलेज, उत्क्रमित हाइस्कूल असुरारी, श्रीसीता राम प्लस टू स्कूल रजौरा, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल, आरएमजी प्लस टू स्कूल बीहट, जेके प्लस टू स्कूल, आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर, उत्क्रमित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय जेमरा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel