बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही वार्ड नंबर छह निवासी विमल पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है. प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी से मिलकर नये प्रेमी रूपेश कुमार की हत्या करायी थी. पुलिस ने आरोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये जानकारी साझा की है. पुलिस की गिरफ्त में आयी महिला गुड़िया देवी ने पुलिस के सामने कई राज उगली है. घटना के कारणों के संबंध में पूछताछ करने पर इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गांव के ही अमरजीत कुमार से इनका प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंध था. इसी क्रम में पिछले कुछ महीनों से रूपेश कुमार से भी प्रेम हो गया. इस बात की जानकारी जब इनके पहले प्रेमी अमरजीत कुमार को हुई तो उसके द्वारा इस बात का विरोध किया जाने लगा. अमरजीत को इस बात की जानकारी होने के बाद अमरजीत ने गुड़िया देवी से अपना संबंध खत्म करने की धमकी देने लगे, लेकिन गुड़िया देवी अमरजीत से अलग नहीं होना चाहती थी. इसीलिए ये अपने नये प्रेमी रूपेश कुमार से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगी. लेकिन इनका नया प्रेमी रूपेश कुमार इनको अपने साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा. इस बात से परेशान होकर इन्होंने अपने पहले प्रेमी अमरजीत कुमार के साथ मिलकर रूपेश कुमार को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगी, ताकि ये दोनों प्रेमी आराम से साथ में रह सके. इसी क्रम में 27 जून की शाम में जनाबद्ध तरीके से गुड़िया देवी ने रूपेश कुमार को अपने भतीजे के माध्यम से अपने घर के पास स्थित एक गाछी में मिलने के लिए बुलाया और वहां पर पहले से घात लगाकर छिपे अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रूपेश कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 रस्सी एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया. जिसे विधिवत जब्त करते हुए गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनके नाबालिग भतीजे (विधि-विरुद्ध बालक) को निरुद्ध किया गया. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है