मटिहानी. खरीफ मौसम 2025 के लिए प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मटिहानी केएल उच्च विद्यालय के सभा कक्ष में प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने सभी कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ सभी उर्वरक प्रतिष्ठान को जांच करते हुए अपने वरीय पदाधिकारी को अवगत करायें. वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि फसल कटनी का प्रतिवेदन प्रखंड कृषि, सहकारिता, सांख्यिकी एवं अंचलाधिकारी, मटिहानी से समन्वय स्थापित करते हुए अपने वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध करावें. वहीं जिला परिषद सदस्य झुन्ना सिंह ने सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध करने की बात कही. वहीं उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने मांग की कि हम लोगों को होल सेलर बफर द्वारा उर्वरक उचित मूल्य से अधिक लिया जाता है और दूसरे फास्फेटिक फर्टिलाइजर टैग कर दिया जाता है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, अंचलाधिकारी पृथा अखोरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा ,ललन पंडित, राजेश कुमार, आलोक शाह, भाजपा नेता लक्ष्मण राय, सभी दल के नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है