बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत बुधवार को बरौनी जंक्शन स्थित संयुक्त क्रू लॉबी में मंडल के संरक्षा विभाग के अधिकारी एवं संरक्षा सलाहकार के संयुक्त तत्वावधान में एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का उद्देश्य कर्मचारियों में कार्यस्थल पर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना तथा रेल परिचालन में आने वाली तकनीकी और संरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा किया गया. संगोष्ठी में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें एसपीएडी (सिग्नल पास्ड एट डेंजर), रेल बर्न, जीडीआर (गेट डिटेक्शन रिपोर्ट) जांच, हॉट एक्सल की पहचान और कार्रवाई, ब्रेक बाइंडिंग की रोकथाम, ट्रेन पार्टिंग से बचाव, एबीएस प्रणाली एवं विभिन्न प्रकार के पेपर लाइन क्लियर पर विशेष रूप से चर्चा किया गया. इस अवसर पर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन, कैरेज एवं वैगन और टी आर डी स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही. संगोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली वास्तविक समस्याओं और अनुभवों को साझा किया. संगोष्ठी में विशेष रूप से संवाद, समाधान और सहयोगात्मक कार्यशैली को प्रोत्साहित किया गया जिससे कार्यस्थल पर संरक्षा मानकों को और अधिक मजबूत किया जा सके. सोनपुर मंडल प्रबंधन द्वारा ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित कर संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है