22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में यूथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन एक जून को

बखरी विधानसभा स्तरीय भाकपा के यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किए गए.

बखरी. बखरी विधानसभा स्तरीय भाकपा के यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किए गए.जिसमें पार्टी के विधानसभा क्षेत्र बखरी,नावकोठ,डंडारी एवं गढ़पुरा अंचल के शाखा सचिवों एवं अंचल परिषद सदस्यों ने बैठक में भाग लिया.वही संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि एक जून को बखरी में यूथ फेडरेशन का जिला सम्मलेन ऐतिहासिक होगा.उन्होंने योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमने बखरी विधानसभा क्षेत्र में 54 सड़क को स्वीकृत कराया है.बखरी के विकास के लिए जब भी सदन चलता है तो हर दिन हम सवाल उठाते हुए रहते हैं.बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत के संविधान के साथ भाजपा छेड़छाड़ करना चाह रही है.दलित पिछड़ा के साथ बदसलूकी करती है.लेकिन बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने दलितों के सम्मान को झुकने नही दिया और बाबा साहब के झण्डा को बुलंद किया है. भाकपा के जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि यूथ फेडरेशन के जिला सम्मेलन में बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार पर बात होगी.सम्मेलन में नौजवानों के बाइक जुलूस निकालने की प्लानिंग तय की गई है.साथ ही बेगूसराय जिला की समस्या का संकलन कर नौजवान संघ अपने एजेंडा में शामिल करेंगे.डंडारी प्रखण्ड प्रमुख तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाकपा के राज्य परिषद सदस्य संजीव कुमार सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र सहनी,बखरी,डंडारी,नावकोठी एवं गढ़पुरा के भाकपा अंचल मंत्री क्रमशः शिव सहनी,जय प्रकाश मंडल,चन्द्रभूषण चौधरी एवं रामकिशोर प्रसाद ने भी बैठक को सम्बोधित किया.यूथ फेडरेशन के जिला सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूथ फेडरेशन के स्वागत समिति के संयोजक जितेन्द्र जीतू ने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर 22 मई को बखरी में यूथ फेडरेशन के अंचल सम्मेलन होगा तथा एक जून को जिला सम्मेलन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी में होगा.इस हेतु सभी पंचायत में सदस्यता एवं सम्मेलन कर युवाओं को जिला सम्मेलन की रैली में भाग लेने के लिये प्रेरित किया जाएगा.बखरी नगर परिषद अंतर्गत सम्राट अशोक भवन में में आयोजित बैठक में शाखा मंत्री अशोक केशरी,जैनुल,राटन मखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, समदर्शी नंदन विद्यार्थी,आनंद प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया छतौना महेंद्र महतो,मो नसीम,जितेंद्र राय,विशम्भर महतों नवल सिंह,राकेश शर्मा,पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव,यूथ लीडर मो शबाब आलम,प्रखण्ड अध्यक्ष संजय राय,ऋषि कुमार,सुमित कुमार,बलराम स्वर्णकार,मणि जी,सुरेश सहनी, विजय मुखिया सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel