गढ़पुरा. आदर्श किसान दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड कोरैय में रविवार को बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ बरौनी के प्रबंध निदेशक रविंद्र प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बरौनी डेयरी के अंतर्गत जो भी दुग्ध समिति चल रही है उसमें पारदर्शिता है. जबकि किसी भी प्राइवेट डेयरी में प्रदर्शित नहीं है. इसके कारण यहां किसानों को अधिक लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज आप तमाम किसानों के सहयोग से ही बरौनी डेयरी का देश दुनियां में नाम है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बरौनी दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि बरौनी डेयरी जब नही था तब किसानों के दूध का क्या मूल्य हुआ करता था और आज दूध का कितना दर किसानों को मिल रहा है यह किसी से छिपा हुआ नही है. उन्होंने बताया कि अब पशुपालन को भी पुरानी पद्धति के बजाय वैज्ञानिक तरिके से करने की आवश्यकता है. उन्होंने उन्नत नस्ल की गायों को पालने की अलावे उसके भोजन में संतुलित आहार देने का आग्रह किया. जिससे गाय स्वस्थ एवं सही समय पर गर्भाधान के अलावे अधिक दूध भी दे सके. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने भी बरौनी डेयरी से होने बाले लाभ एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी किसानों को दिया. ब्रजेश कुमार ने बताया कि दांतब्य निधि से शांतिनिकेतन पुस्तकालय को 29724 रुपये की लागत से सरस्वती जी की प्रतिमा समर्पित की गयी. जबकि 80 हजार का मिल्क केन और करीब 22 हजार का अन्य सामग्री का वितरण भी किया. इस दौरान तकनीकी सहायक टीकम सिंह, सचिन कौशल कुमार, बरौनी डेयरी के क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार, सुधा मित्र अनिल कुमार, किसान के रूप में गणेश सिंह अर्जुन सिंह राजन कुमार मयंक कुमार अनंत कुमार आदि उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो गौतम कुमार के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है