चेरियाबरियारपुर. रविवार को जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने अनुमंडल अस्पताल मंझौल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अस्पताल के बेहतर प्रबंधन के संबंध में एक समीक्षा बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल के बेहतर प्रबंधन को लेकर अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डाक्टरों की प्रतिनियुक्ति एवं कर्मियों के उपस्थिति पंजी, उपकरण के रखरखाव आदि के संबंध मे अवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन बेगूसराय डॉ अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डॉ गोपाल मिश्रा, ज़िला योजना पदाधिकारी बेगूसराय प्रसून कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य नसीम रिजवी, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है