25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी.

बेगूसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. बैठक के दौरान सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो इस पर सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष कर ध्यान देने की बात कही, ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी न हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर एएमएफ की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को वैसे शेडो जोन को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है जहां मोबाइल नेटवर्क की क्षमता कम हो, ताकि इस संबंध में टेलीकॉम कंपनी से सामंज्य स्थापित करते हुए आगे की कारवाई की जा सके. डीएम ने कहा कि विद्यालयों के अलावे भी जो पोलिंग स्टेशन हैं जैसे सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन आदि जगहों पर भी सभी व्यवस्था पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाय. 1,200 से अधिक मतदाता होने पर अलग पोलिंग स्टेशन चिन्हित किया जाये. वहीं जहां पर पिछले चुनाव में अधिक मतदान हुए थे, उन बूथों पर अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, साथ ही जहां पिछले चुनाव में कम मतदान हुए थे वहां पर व्यापाक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने अर्द्धसैनिक बल के ठहरने के लिये उपलब्ध कराये जाने वाले भवनों पर सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके लिये सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी मनीष, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

शराब के खिलाफ चलाया जायेगा अभियान

बैठक के दौरान डीएम ने जिला में कार्यरत सभी कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने शराब जब्ती एवं विनष्टीकरण, चेक पोस्ट बनाने, सेक्टर पदाधिकारी नियुक्ति, स्वीप अभियान चलाने, वाहन का आकलन करने आदि से संबंधित कार्य करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भी अपने अंतर्गत विभिन्न चुनाव संबंधित कार्य के लिये कोषांग का गठन करने तथा कोषांगों के साथ लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेगा 20 मॉडल पोलिंग स्टेशन

बैठक के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा में 20 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने के लिये पूर्व से ही बूथ चिन्हित करते हुए तैयारी को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो यह हम सभी की जवाबदेही है, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ बैठक कर लें एवं किसी भी विभाग में यदि कर्मी की कमी हो तो अविलंब मांग करें, ताकि उन्हें कर्मी उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel