28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित जानकारी सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को दी गयी एवं शेष बचे हुए मतदाताओं जिनका अभी तक गणना प्रपत्र संग्रहण नहीं हुआ है, उनकी सूची राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी. सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि अब तक कुल 22,45,144 मतदाताओं में 20,17,588 का गणना प्रपत्र भरा जा चुका है, जिसमें से 19,48,676 मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन किया जा चुका है. अबतक कुल 86.80 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाईन किया जा चुका है. डीएम ने शेष बचे हुए मतदाताओं जिनका गणना प्रपत्र अभी तक भरा नहीं गया है, उनकी सूची सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों से बचे हुए मतदाताओं का गणना प्रपत्र भराने में सहयोग करने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शेष बचे हुए मतदाताओं में 7- 8 प्रतिशत मतदाता सिफ्ट, डुप्लिकेट एवं मृत में शामिल है. गणना प्रपत्र अपलोडिंग में मटिहानी विधानसभा एवं बेगूसराय विधानसभा के नगर क्षेत्र के मतदाताओं का गणना प्रपत्र संग्रहण मे गति लाने के लिये नगर निगम एवं नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर गणना प्रपत्र संग्रहण केन्द्र बनाया गया है, ताकि मतदाता अपना गणना प्रपत्र आसान तरीके से भरकर जमा कर सके. साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रचार गाड़ी एवं सार्वजनिक जगहों पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है, ताकि मतदाता स्वयं से भी अपना गणना प्रपत्र भर सके. डीएम ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को इस कार्य में बीएलए-2 को सहयोग के लिये लगाने का अनुरोध किया है ताकि कार्य ससमय पूर्ण हो सके एवं कोई भी योग्य मतदाता न छुटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel