22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने वीरपुर में योजना का किया स्थल निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम तुषार सिंगला एवं विधायक कुंदन कुमार द्वारा वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेन्हरपुर व जगदर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया.

वीरपुर. डीएम तुषार सिंगला एवं विधायक कुंदन कुमार द्वारा वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेन्हरपुर व जगदर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक कुंदन कुमार, डीडीसी प्रवीण कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीइओ राजदेव राम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष वीरसेन विक्रम, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ भाई वीरेंद्र, बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार, ललन कुमार समेत जिला व प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. डीएम ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.डीएम ने वीरपुर बाजार से पीएचसी तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि सावन माह में कांवरिया वीरपुर बाजार होते हुये ही हरिगिरिधाम गढ़पुरा जाते हैं. मुखिया त्रिपुरारी कुमार, पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह ने वीरपुर बाजार की सड़क को दुरुस्त करवाने व नाला निर्माण करवाने की मांग डीएम से की. डीएम ने वीरपुर-खरमौली पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ का निरीक्षण किया.साथ ही बलान नदी का उड़ाही करने का निर्देश दिया.उसके बाद डीएम गेन्हरपुर पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने वार्ड संख्या चार रविदास मुहल्ला में सड़क की समस्या का निरीक्षण किया. साथ ही गेन्हरपुर पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया.इस दौरान डीएम ने अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.इसके बाद डीएम जगदर पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने फजिलपुर गांव में बन रहे नाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क चौडीकरण करने का निर्देश दिया. डीएम द्वारा जगदर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भी निरीक्षण किया गया.डीएम द्वारा वीरपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत बरैपुरा बसहा स्थान, काली स्थान का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel