बेगूसराय. डीएम तुषार सिंगला व विधायक कुंदन कुमार ने रविवार को सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का जायजा लिया. मौके पर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही समाधान का आश्वासन दिया. कैथ पंचायत के सांगोकोठी गांव में कोला नदी पर पुलिया निर्माण हेतु चयनित स्थल का जायजा लिया. ग्रामीणों की मांगों पर डीएम ने दमदमा में वार्ड 06 में सीढ़ी घाट का निर्माण कराने का निर्देश दिया. वहीं, दमदमा दलित बस्ती में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया. कैथ पंचायत का जायजा लेने के बाद डीएम का काफिला चांदपुरा पंचायत पहुंचा. यहां डीएम ने जनता उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवनिर्मित खेल का मैदान, स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस मौके पर लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में नियमित चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की. इस मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को व्यवस्था का सुधार लाने का निर्देश दिया. वहीं, नीमा पंचायत की जनता ने वार्ड 05 एवं 06 में अधिकांश घरों में नल जल योजना का कनेक्शन नहीं पहुंचने की शिकायत की. साथ ही किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा हेतु खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने की मांग की. डीएम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने की बात कही. इस मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार, डीपीओ मनरेगा बिट्टू कुमार सिंह, सदर एसडीओ अनिल कुमार, सदर बीडीओ रविशंकर कुमार, सीओ राहुल कुमार आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व डीडीसी ने कैथ पंचायत में पंचायत सरकार भवन व स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है