22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने लोगों की सुनीं समस्याएं, निबटारे का दिया निर्देश

डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को डंडारी पहुंचकर विधायक सूर्यकांत पासवान, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान सहित पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में एक ओर जहां प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

डंडारी. डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को डंडारी पहुंचकर विधायक सूर्यकांत पासवान, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान सहित पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में एक ओर जहां प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित जन शिकायतों का प्रभावकारी तरीके से निराकरण हेतु जन समस्याओं को सुना एवं उसे प्रभावकारी तरीके से निष्पादन का निर्देश अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों का अनुश्रवण के साथ-साथ सरकार के द्वारा चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्तकर जन शिकायतों का प्रभावकारी तरीके से निराकरण करने, आम नागरिकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजनाओं का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालय भवन का भी जायजा लिया. निरीक्षण के पश्चात प्रखंड परिसर में आयोजित दर्जनों लाभुकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनी और उनके द्वारा दिए गए आवेदन का संबंधित अधिकारियों को अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय नहीं पहुंचाना पड़े. इसकेलिए प्रखंड में ही जिला टीम पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रही है. जो सरकार के मुख्य एजेंडे में भी है. विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने रखी समस्याएं : – विधायक सूर्यकांत पासवान, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, मुखिया आदित्यराज वर्मा, वार्ड सदस्य मिथुन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया. विधायक ने आधा दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण कराने, पुलिया का निर्माण कराने,वासगीत पर्चा देने, विद्यालय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, विद्युत फीडर का निर्माण कराने की भी बात रखी.. वहीं जनप्रतिनिधियों ने कई विद्यालयों को अपग्रेड करने, खेल के मैदान का निर्माण कराने की ओर भी डीएम का ध्यान आकृष्ट किया. जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. जिलाधिकारी सहित सांसद एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लाभुकों के बीच बसगीत पर्चा, आवास निर्माण योजना, राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों का भी वितरण किए. कार्यक्रम के अंत में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा योजनाओं को अभिलंब पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ रोहित कुमार, डीसीएलआर तारकेश्वर साह, डीटीओ मनोज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ राजीव कुमार, बीपीआरओ कुमार सौरभ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह, पीओ कुमार सुंदरम, सीडीपीओ अर्पणा कुमारी, एमओ संगीता कुमारी सहित अधिकारीगण उपस्थित थे. वहीं थानाध्यक्ष विवेक कुमार सहित पुलिस वल जवान विधि व्यवस्था को मुस्तैदी से लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel