साहेबपुरकमाल. जन संवाद सह विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम तुषार सिंगला जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और योजना से जुड़ी सभी समस्या का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. प्रखंड सभागार में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद डीएम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में समान और बेहतर विकास हो इसीलिए सभी मुखिया एवं बीस सूत्री सदस्यों से सुझाव लाया गया और संबंधित विभाग को इसपर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया.उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं का अनुश्रवण भी किया गया और जिस क्षेत्र में विकास कार्य में खामियां पाई गई वहां संबंधित विभाग के अधिकारी को उसका निदान करने को कहा गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. जिस पर डीएम ने समस्या का शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को कहा. इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी,जनप्रतिनिधि ,बीस सूत्री सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.बैठक से पूर्व डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण कर लेने लाभुकों आवास का सांकेतिक चावी आवास योजना का चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र की प्रति,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से भूमिहीन गरीब परिवारों को वासगीत का पर्चा बितरण,मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बितरण ,स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया.इस बैठक में बलिया एसडीओ रोहित कुमार,बीडीओ रवि सिन्हा, प्रखंड प्रमुख अनिता राय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील,एसएचओ राजीव रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
अधिकारियों की टीम ने 17 पंचायतों का किया भ्रमण, प्रस्तुत किया प्रतिवेदन
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और प्रखंड सभागार में जिलाधिकारी के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस कार्य हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा गठित जांच दल जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता,महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बेगूसराय ने सादपुर पूर्वी एवं सादपुर पश्चिम की योजनाओं की जांच की जबकि जिला पशुपालन पदाधिकारी ,जिला उद्यान पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बखरी ने चौकी ,विष्णुपर आहोक पंचायत सिविल सर्जन,कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य केंद्र,डायरेक्टर डीआरडीए ने रहुआ और सनहा उत्तर पंचायत,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला नियोजन पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बेगूसराय ने सनहा पश्चिम और सनहा पूर्वी पंचायत,जिला भूअर्जन पदाधिकारी ,जिला नियोजन पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बलिया ने पंचवीर और समस्तीपुर पँचायत,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बलिया तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बेगूसराय ने साहेबपुरकमाल पूर्वी और साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत जिला शिक्षा पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बेगूसराय,जिला समन्वयक एलएसवी ए ने संदलपुर और फुलमलिक पंचायत तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग,डीपीओ मनरेगा,जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी की टीम ने सबदलपुर,रघुनाथपुर बरारी और रघुनाथपुर करारी पंचायत की विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है