बीहट. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शनिवार को मध्य विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, असुरारी का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयी व्यवस्था के साथ-साथ उसकी शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एक-एक वर्ग कक्ष में जाकर शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की और मिड डे मील, मेन्यू और पढ़ाई की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों की सुविधा के संसाधनों और वर्ग कक्ष के इतर अन्य कक्षों के रखरखाव पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के साथ अन्य सुविधाओं से वंचित न रहे. उन्होंने कहा विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो और उन्हें बेहतर सुविधा मिलने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यही हमारा उद्येश्य है. इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों से भी बात की और कई समस्याओं और सूझावों को नोट भी किया. इस दौरान उनके साथ बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला और नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा बेगूसराय डीएम भी समय निकाल कर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था के साथ समस्याओं को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे. उन्होंने मध्य विद्यालय के प्रधान अनिल कुमार राय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधान वेणुजा कुमारी को भी विद्यालय में पठन-पाठन और व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया.
जनप्रतिनिधियों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा
मौके पर नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने वार्ता के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि बारो राष्ट्रकवि दिनकर की प्राथमिक पाठशाला है. जो मध्य विद्यालय ही है.यहां जनसंख्या बहुत अधिक है.गढ़हरा-बारो क्षेत्र में एक भी उच्च विद्यालय नहीं है .इस मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की जरूरत है.इसके अलावा देवना वार्ड संख्या-9 में उर्दू मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की. वहीं चकिया वार्ड संख्या-34 के प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उक्रमित करने,हाजीपुर के वार्ड-5 एवं 6 स्थित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग रखी.वहीं उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय असुरारी में खेल मैदान का अभाव है तथा वर्ग-6 से 8 तक के स्नातक ग्रेड शिक्षक नहीं हैं. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी की प्रधान वेणुजा कुमारी ने उच्च माध्यमिक और माध्यमिक में शिक्षकों की कमी को लेकर बताया कि विद्यालय में 764 नामांकित छात्रों की संख्या है. किन्तु विद्यालय में माध्यमिक के लिए मात्र दो शिक्षक पदस्थापित हैं ,जिससे पठन पाठन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने पर्याप्त शिक्षकों को पदस्थापित करने की मांग की. पपरौर मुखिया संजू कुमारी ने बताया कि पपरौर पंचायत के हवासपुर में सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय नहीं है.यहां के बच्चे काफी दूर जाकर पढ़ने जाते हैं .जबकि इस गांव में विद्यालय स्थापना हेतू भूमि उपलब्ध है.मुख्य सचिव ने कहा जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.इस अवसर पर नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद राय, रामनरेश सिंह, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विक्की पासवान, प्रवीण कुमार, पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है