22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना

अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारत के प्रथम उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर भाजपा के तत्वावधान में किया गया.

बेगूसराय/बखरी. अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारत के प्रथम उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर भाजपा के तत्वावधान में किया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य ने कहा कि डॉ. मुखर्जी भारत माता के सच्चे सपूत थे. उन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान की नीति के विरोध में उन्होंने जिस संघर्ष का परिचय दिया, वह आज भी प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि अगर आज भारत में पंजाब और बंगाल का आधा हिस्सा सुरक्षित है, तो इसमें डॉ. मुखर्जी का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते हुए वहां लागू विशेष प्रावधानों का विरोध किया. वे अपने ही देशवासियों को कश्मीर जाने के लिए परमिट लेने की नीति के खिलाफ थे. धारा 370 को समाप्त कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कामिनी कंचन एवं पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ पाठक ने की. उन्होंने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध कर डॉ. मुखर्जी ने सत्ता को ठुकरा दिया लेकिन राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं किया. मौके पर पूर्व जिला महामंत्री पवन सिंह, महामंत्री संजय सिंह राठौड़, पार्षद समीर श्रवण, कृष्ण मोहन चौधरी, श्रवण साह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, बेगूसराय के बड़ी ऐघु स्थित चैती दुर्गा स्थान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस कार्यक्रम में नगर मंडल पूर्वी अध्यक्ष वशिष्ठ शर्मा, मंडल प्रभारी विनोद कुमार सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य प्रेम चंद्र झा, कौशल किशोर सिंह, कुष्मेश सिंह, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगर महामंत्री सुमन कुमार, संतोष सिंह, बिपिन शाह, रौशन गौतम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel