बरौनी. फुलवड़िया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार देर रात छापेमारी कर एक धंधेबाज को पांच किलोग्राम गांजा, एक देशी कट्टा, एक देशी राइफल, नगद रूपया, एक स्मार्ट फोन, गांजा कटर और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में फुलवड़िया थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति हथियार और प्रतिबंधित नशीला शराब का जखीरा अपने घर में रखा हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह एवं 112 डायल पुलिस पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश व पुलिस बल के सहयोग से थानाक्षेत्र के शोकहारा दो बरौनी नगर परिषद बरौनी कलमबाग चौधरी टोला वार्ड 14 निवासी लगभग 45 वर्षीय सिकंदर कुमार चौधरी पूर्व उर्फ झरकलका के आवास पर छापेमारी के दौरान उसके घर से 01 एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा, एक स्मार्ट मोबाइल, लगभग साढ़े चार किलोग्राम गांजा, एक लोहा का गांजा कटर, दो हजार आठ सौ पैंतालीस रूपया और लगभग पांच सै एमएल इम्पीरियल बुलु विदेशी शराब के साथ सिकंदर कुमार चौधरी पूर्व उर्फ झरकलका को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपी को कानूनी औपचारिकता उपरांत बेगूसराय जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक 112 हेल्प पुलिस की मदद से मंगलवार की अहले सुबह लगभग सात बजे छापेमारी की कार्रवाई की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है