बरौनी. रविवार की सुबह स्कार्पियो सवार धंधेबाज को गंजा के साथ फुलवड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बरौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर असुरारी के पास एक स्कार्पियो को चेकिंग के दौरान रोकने के प्रयास किया लेकिन स्कार्पियो चालक ने पुलिस को चकमा देकर तेज गति से फुलवड़िया थानाक्षेत्र में प्रवेश कर गई. बरौनी थाना पुलिस की सूचना पर पहले से तैनात फुलवड़िया थाना पुलिस एवं तेघड़ा थाना पुलिस स्कार्पियो को रोकने का प्लान बनाकर मुख्य सड़क पर तैनात थी. इसी क्रम में उक्त स्कार्पियो चालक तेज गति से फुलवड़िया थानाक्षेत्र के दीनदयाल रोड में प्रवेश कर गई जहां सड़क निर्माण के कारण दीनदयाल रोड कुछ दूर के बाद बंद किया गया था. वहीं स्कार्पियो का पीछा कर रही फुलवड़िया थाना पुलिस ने स्कार्पियो सहित एक युवक को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक आरोप बीहट निवासी नंदन कुमार को छह किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है और फुलवड़िया थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. एवं आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर पुलिस का छापेमारी किये जाने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है