22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी से दिनभर सड़कों पर रहा सन्नाटा, घरों में दुबके लोग

भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम तुषार सिंगला ने जिले के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान आठवीं तक के बच्चों का सुबह 11:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंध लगा दिया है.

बेगूसराय. भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम तुषार सिंगला ने जिले के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान आठवीं तक के बच्चों का सुबह 11:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश 17 जून तक प्रभावी रहेगा. इस संबंध में डीएम ने बताया कि भीषण गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित न करें इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 42 डिग्री जैसा लोगों को फील हो रहा था. सुबह सात बजते ही सूर्य की तपिश इतनी तेज हो जाती है कि लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. दोपहर के वक्त बाजार की सड़कें सुनी लगती है. आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. मौसम विभाग की माने तो 16 जून के बाद तापमान में गिराबट आयेगी. साथ ही, बारिश होने के भी संकेत मिल रहे हैं.

बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान

रात के वक्त बिजली की आंख-मिचौनी से लोग परेशान रहते हैं. 13 जून की रात्रि आठ बजे से रात के ग्यारह बजे तक फीडर-3 में 21 बार बिजली कटी और आयी. पूरे रात लोगों को बिजली की सही आपूर्ति नहीं होने की वजह से नींद हो पाती है. वहीं छोटे-छोटे बच्चों को खास परेशानी होती है. रात के वक्त बिजली विभाग के पदाधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं. लोगों का सीधा कहना है कि जब बेगूसराय जिले में बिजली बनती है लेकिन यहां के लोगों को ही सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है. वहीं शहर से लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. जब विभाग बिजली के नाम पर पैसा पहले ले लेती है तो बिजली आपूर्ति करने में क्या परेशानी है.

समाहरणालय परिसर में लगा वाटर कूलर

जिले में पर रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम तुषार सिंगला ने समाहरणालय परिसर में वाटर कूलर लगवाया है. अब कर्मियों एवं समाहरणालय परिसर आने वाले लोगों को पीने के लिये ठंडा पानी मिलेगा. इस संबंध में समाहरणालय के कर्मी ने बताया कि वाटर कूलर लग जाने से सभी कर्मियों को ठंडा पानी मिल पायेगा. चुकी गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत अधिक होती है.

ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का विरोध

लोक जनशक्ति पार्टी के विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी सहाय ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने से आमलोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण क्षेत्र में गरीब, किसान, मजदूर अन्य काम करने वाले लोग हैं. इनलोगो से समय पर रिचार्ज कराना संभव नहीं हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel