24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : इस्ट चंपारण ने रेल हाजीपुर को हराया

begusarai news : राज्यस्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट : जमालपुर रेल बनाम समस्तीपुर व इस्ट चंपारण बनाम वेस्ट चंपारण के बीच मैच आज

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्यस्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से इस्ट चंपारण और इस्ट रेल हाजीपुर के बीच खेला गया.

मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बबलू ने दोनों टीम के खिलाड़ियों एवं मैच रेफरी से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप किया. मैच में इस्ट चंपारण टीम के खिलाड़ी ऑरेंज रंग की जर्सी एवं इस्ट रेल हाजीपुर की टीम उजला ब्लू जर्सी में मैदान पर मैच खेलने उतरे. दो बेहद शानदार टीम के बीच शानदार मुकाबला देख खेलप्रेमी और दर्शक खासे उत्साहित थे. मैच का पहला गोल इस्ट चंपारण टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 चंदन यादव ने मैच के 28 वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहले गोल अपनी टीम को बढ़त दिलाया. वहीं चंपारण टीम के जर्सी नंबर 02 सज्जन कुमार ने 40वें मिनट में दूसरा गोल करके मैच को अपनी गिरफ्त में कर लिया. वहीं इसी रेलवे हाजीपुर टीम के खिलाड़ी ने पलटवार करते हुए मैच के जर्सी नंबर 05 शिवांग कुमार ने 42 और 50 वां मिनट में अपनी टीम के लिए दो गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया. लेकिन थोड़ी ही देर में इ चंपारण टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 06 निशांत राज ने 57वें मिनट में एक गोल कर फिर मैच चंपारण के पक्ष ला दिया. रोमांचक मुकाबले में ई रेल टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 09 हरमनदीप सिंह ने अगले मिनट 58 वां मिनट में अपनी टीम के लिए गोल कर मैच 3-3 की बराबरी पर ला दिया. दर्शकों से भरे स्टेडियम दोनों टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहा था. इसी बीच चंपारण टीम के खिलाड़ी ने 75वें मिनट में चौथा गोल करके अपनी टीम को निर्णायक बढ़त 4-3 का दिला दिया और मैच समाप्ति पर इस्ट चंपारण की टीम ने इसी रेलवे हाजीपुर टीम को 4-3 से हराया और अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में अमन कुमार, संतोष पांडेय, आदित्य कुमार एवं शुभम कुमार ने निर्विवाद निर्णय दिया. मौसम भी काफी अनुकूल था. मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, डब्ल्यू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु, ज्योति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेल गांव बरौनी के यमुना भगत स्टेडियम पर मैच देखने के लिए दर्शक मौजूद थे.

आज से शुरू होगा पुल बी का मैच, यमुना भगत स्टेडियम में होंगे सभी मैच

वहीं 21 जून को जमालपुर रेल और समस्तीपुर एवं इस्ट चंपारण और वेस्ट चंपारण के बीच, 22 जून को इस्ट रेल हाजीपुर एवं समस्तीपुर एवं वेस्ट चंपारण और जमालपुर रेल के बीच, 23 जून को समस्तीपुर और इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं इस्ट रेल हाजीपुर के बीच एवं 24 जून को इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं वेस्ट चंपारण और इस्ट रेल हाजीपुर के बीच खेला जायेगा. सभी मैच बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में खेले जायेंगे. प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel