तेघड़ा. 72 वां मोइनुल हक फुटबाल टूर्नामेंट के सातवें दिन की दूसरी पाली का मैच शाम चार बजे से यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव में ईस्ट चंपारण और वेस्ट चंपारण के बीच खेला गया. दूसरी पाली के मैच का शुभारंभ एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर एवं चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बब्लू ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दूसरी पाली में खेले गये रोमांचक मुकाबले में दोनो ही टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच में ईस्ट चंपारण टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 अलीशाद अली ने 42 वां मिनट में पहला गीमोल, जर्सी नंबर 17 दीपक कुमार ने मैच के 50 वां मिनट में दुसरा गोल एवं ईस्ट चंपारण टीम के ही खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 विश्वजीत कुमार ने मैच के 80 वां मिनट में तीसरा गोल करके अपनी टीम को 3-0 से जीत दिलाया. वहीं वेस्ट चंपारण टीम की टीम मैच समाप्ति तक कोई गोल नहीं कर सकी और ईस्ट चंपारण टीम ने वेस्ट चंपारण को 3-0 से हराया. पूरे मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में रौशन कुमार राय, मनीष कुमार, शुभम कुमार, संतोष कुमार ने निर्विवाद निर्णय दिये. पूरे मैच के दौरान दोनों टीम के एक एक खिलाड़ी को खेल में अनुशासनहीनता के आरोप में पीला कार्ड दिखाया गया. मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव मैदान पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है