22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

जिले में अनुकंपा पर नियुक्ति किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी पूरी कर ली है.

बेगूसराय. जिले में अनुकंपा पर नियुक्ति किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी पूरी कर ली है. बताते चलें कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 1670, 7 जुलाई 2025 द्वारा माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय के परिचारी पद पर नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं. बताते चले कि जिले में 177 पद हैं जिसमें 14 पद परिचारि का तो वहीं 163 पद लिपिक के हैं. ज्ञात हो कि सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 177 पद में से 50 प्रतिशत सीट पर डायरेक्ट बहाली का प्रावधान है तो वहीं 50 प्रतिशत सीट पर अनुकंपा आश्रित को बहाल किया जाएगा. हालांकि यह तय नहीं किया गया है कि 177 पद में से कितने पद पर अनुकंपा आश्रित की बहाली होगी या 50 प्रतिशत सीट पर अनुकंपा समिति के द्वारा की जाएगी बहाली. औपबंधिक सूची प्रकाशित कर दी गई है. जिसकी आपत्ति की तिथि 25 जुलाई तक है. आपत्तियों का निराकरण 26 से 28 जुलाई तक का तिथि तय किया गया है. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 29 जुलाई को होगी. मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच 30 जुलाई और 31 जुलाई को की जाएगी. उक्त नियमावली में वर्णित अनुकंपा समिति के समक्ष सभी आवेदनों को नियुक्ति के विचार के लिए 1 अगस्त को रखा जाएगा. 4 अगस्त को अनुकंपा समिति के द्वारा नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जाएगी और 6 अगस्त को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. बताते चलें कि 188 अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थियों का औपबंधिक सूची प्रकाशित की गई है. अनुकंपा आश्रित की जो बहाली होगी उसमें जो शिक्षक का निधन पहले हुआ है उनके आश्रित को पहले बहल किया जाएगा. अगर किन्ही आश्रितों का एक ही तिथि होता है तो जन्मतिथि जिनका पहले होगा. उनकी बहाली की प्राथमिकता दी जाएगी. इस बहाली में पूरी पारदर्शिता रखने की बात कही गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel