बरौनी. डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नशीला पदार्थ के खिलाफ की गई कार्रवाई में गांजा जैसा नशीला पदार्थ के साथ कई धंधेबाज को फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कुमार गौतम, विनीत कुमार व पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी तेघड़ा ने बताया कि फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 स्थित बागरहाडीह चौक के पास ललन दास पिता महेश दास सकिन असुरारी थाना बरौनी थाना के असुरारी निवासी ललन दास, गढ़हरा थाना ठकुरीचक वार्ड तीन निवासी अभियुक्त करण कुमार, जीरोमाइल गोलंबर के पास से नावकोठी थाना पसारा निवासी विकाश कुमार, नायागांव थाना नयागांव निवासी चंदन झा के पास से नावकोठी थाना पहसारा रामचेन सिंह के गाड़ी बीआर 34 एच 9874 के डिक्की से पांच किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ के साथ संजीव कुमार, गणेश कुमार, राजेश कुमार, जीरोमाइल ओपी के मनोज साह को गिरफ्तार किया गया. सबों अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं उन्होंने बताया कि उक्त मामले में गढ़हरा थानाक्षेत्र ठकुरीचक वार्ड 03 निवासी करण कुमार फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं बेगूसराय पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है. वहीं इस संबंध में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित नशीला पदार्थ के आर में गांजा जैसा पदार्थ का धंधा सरकारी विद्यालय के आसपास तेजी से पांव पसार रहा है और धंधेबाज अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए मासूम स्कूली बच्चों को अपने जाल में फंसाकर मादक पदार्थ खुलेआम बेचकर स्कूली बच्चों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई है और इस कारोबार से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. कुछ धंधेबाज फरार भी हुए हैं उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं उन्होंने तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी को विद्यालय के आसपास इस प्रकार की दुकान को अविलंब बंद करवाने और दोषी दुकानदार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है